जिलाधिकारी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कडे रूख के बाद पुलिस एक्शन मोड में शहर में जबरदस्त चैकिंग अभियान


मेरठ। लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये मेरठ पुलिस शुक्रवार को पूरे एक्शन मोड में दिखी तथा डीएम अनिल ढींगरा व एसएसपी अजय साहनी के निर्देश के बाद आज सुबह से ही पुलिस सडको पर मुस्तैद दिखी तथा पुलिस ने जबरदस्त चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस द्वारा सडकों पर बेवजह वाहन लेकर घूमने वालों के न सिर्फ चालान काटे अपितु उनकी गाडियां भी सीज की। पुलिस के कडे रूख से लोगों में अफरा तफरी मची हुई थी।