धूमधाम से मनाया गया एसजीएसटी का 72 वा स्थापना दिवस




मेरठ। मेरठ जोन में वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश (राज्य कर विभाग) के 72 वें स्थापना दिवस को उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। जीएसटी में पंजीकरण से लाभ विषय पर अभिव्य क्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में व्यापारी, अधिवक्ता, कर्मचारी और अधिकारी वर्ग से उत्कृष्ट बौद्धिक और सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संपूर्णा नन्द पांडेय एडिशनल कमिश्नर मेरठ रहे। वाणिज्य कर विभाग के सेवा निवृत्त अधिकारियों  एसके गौतम, धनवीर सिंह, ओपी राउड़ी और विवेक कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शशि भूषण सिंह, राजेश पांडेय एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2, आरए सेठ, सर्वेश आर्य ज्वाइंट कमिश्नर, टेक्स बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल और महामंत्री अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे। व्यापारी और उद्योग संगठनों में लघु उद्योग भारती के राजकुमार शर्मा, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, अनुराग अग्रवाल, मेरठ डिस्ट्रीब्यूटर्स अशोशिएसन के विनेश जैन आदि उपस्थित रहे। इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में जोन के पांच सबसे बड़े  व्यापारियों क्रमशः RCC developers, Tower Vision India Pvt Ltd, SJS Auto Services, Shree Vasu Commercial, Motors, और Gopal jee Dairy को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिकारी वर्ग में सत्यपाल DC, संजय कुमार DC, विवेकानंद शुक्ला DC ,संजय सिंह DC, अरुण कुमार सिंह DC, राधेश्याम DC, प्रज्ञा शर्मा AC , अरुण शुक्ल Ac, विकास पवार AC और अनिल कुमार त्रिपाठी AC को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कर्मचारी वर्ग से विशाल शर्मा , अमित नागर, विजेंद्र यादव, कौशल कुमार, प्रियंका चौहान, अजय रस्तौगी, कपिल कुमार , अंकुर गोयल, अजय शर्मा,कुंदन सिंह, डोली शर्मा।