स्टारडम होटल रिजोर्ट का उद्घाटन धूमधाम से सम्पन; बीजेपी नेता विनय प्रधान व सचिन गुप्ता ने किया आगन्तुकों का स्वागत
    

       ग्रेटर नोएडा । सूरजपुर एरिया में सेलिब्रेशन ग्रुप के नए  होटल स्टारडम होटल रिजोर्ट का उद्घाटन एवं मुहूर्त हुआ मुहूर्त कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही विशाल स्तर पर सेलिब्रेशन ग्रुप की टीम ने किया हुआ था इससे पहले भी स्टारडम के नाम से पांच अन्य होटल एवं वेंकट सेलिब्रेशन ग्रुप के हैं जिसमें दिल्ली जनकपुरी, फरीदाबाद सूरजकुंड, जयपुर, नोएडा सेक्टर 16, फरीदाबाद अरावली गोल्फ कोर्स और ओखला दिल्ली में भी दो नए होटल रिजॉर्ट आ रहे हैं स्टारडम सेलिब्रेशन ग्रुप इवेंट मैनेजमेंट एवं डेस्टिनेशन वेडिंग अन्य आयोजनों के लिए एक जाना माना 25 साल पुराना नाम है स्टारडम ग्रुप अपने दोनों डायरेक्टर सचिन गुप्ता एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता विनय प्रधानके नेतृत्व में नए-नए कीर्तिमान और नई ऊंचाइयों छु रहा है और एक स्थापित नाम हो गया है होटल इंडस्ट्री सेक्टर में ।

     

ग्रेटर नोएडा में भी विशाल 5 एकड़ में स्थित बैंकट हॉल एंड रिसोर्ट की स्थापना की गई है जिसमें 40 से 50 रूम्स दो बड़े बैंकट हॉल एयर कंडीशन , बड़ा लॉन एंड रेस्टोरेंट एंड किचन फैसिलिटी तथा अन्ये सभी सुविधा उपलब्ध है जिसे बड़े स्तर पर शादियां एवं अन्य आयोजन किए जा सके।

        

  स्टारडम होटल एंड रिजॉर्ट की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर कर माननीय मंत्री नवाब सिंह नागर जी क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर जी एवं पूर्व मंत्री हरीश चंद भाटी जी द्वारा की गई दीप प्रज्वलन के बाद एशिया के प्रथम हीलिंग बैंड साउंड ऑफ इंफिनिटी इसकी संचालिका डॉ अंजू शर्मा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑल इंडिया इज है उन्होंने वास्तु शास्त्र एवं साउंड थेरेपी के माध्यम से जगह को स्वच्छ एवं किसी भी तरह की की दोष मुक्त करने के लिए और तरक्की के लिए ध्वनि के माध्यम से आयोजन किया ।       

        भारतीय फिल्म जगत की पड़े मशहूर गायक एवं सिंगर अदनान सामी ने अपने बैंड ग्रुप के साथ मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी। सिंगर सिद्धार्थ अरोड़ा एवं लेंबोर्गिनी फेमके द दूरबीन बैंड ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी । ग्रेटर नोएडा में इतने भव्य आयोजन कम ही देखने में आये हैं, रात देर रात तक लोग मंत्रमुग्ध होकर समारोह में नाचते रहे । आयोजन की सफलता में नाराज और रजनीश करण वालजी ,सत्येंद्र जी अमित त्यागी, पंकज, महेश झा, आशीष, चेन्नई ओटी सहित स्टारडम की पूरी टीम के बड़ा योगदान रहा ।

         कार्यक्रम में नेताओं, प्रमुख व्यवसायिक हस्तियों एवं सरकारी अधिकारियों का जमावड़ा रहा। नोएडा ग्रेटर नोएडा, दिल्ली सरकार एवं लखनऊ से अनेकप्रमुख राजनीतिकज्ञॅ उच्च अधिकारी आईएस मौजूद रहे स्टारडम रिसोर्ट ग्रेटर नोएडा की शुरुआत सेलिब्रेशन ग्रुप के निदेशक सचिन गुप्ता एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता विनय प्रधान ने में एबीएस ग्रुप के निदेशक नरेंद्र गुप्ता के साथ मिलकर स्टारडम रिजॉर्ट होटल की स्थापना की है यह नए कीर्तिमान स्थापित करेगा ग्रेटर नोएडा में ।