प्रदीप तोमर जिला प्रभारी
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जनपद के पूर्व सैनिकों ने डीएम कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार से भेंट कर प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मनित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाओं के बहादुर जवान देश की सीमाओं की रक्षा में लगे हैं, आवश्यकता पड़ने पर देश की रक्षा एवं गौरव के लिये अपने प्राणों का बलिदान किया है। जब भी शत्रु ने हमारी सीमाओं की तरफ देखने का प्रयास किया है, हमारे वीर जवानों ने उनके नापाक इरादों को नाकाम किया है। शान्ति कालीन में बाढ़, भूकम्प एवं दैवीय आपदा के समय में भी हमारी सशस्त्र सेनाओं के जवानों ने अपना अग्रणीय योगदान दिया है। आज 07 दिसम्बर 2019 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाकर कृतज्ञ राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक अपने बहादुर जवानों की सेवाओं का स्मरण करता है और यथाशक्ति शहीदों एवं अन्य सैनिकों के परिवारों के कल्याण हेतु अंशदान देता है, जिसका उपयोग पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के आर्थिक कष्टों के निवारण हेतु एवं सशस्त्र सैनिकों को सुख-सुविधायें पहुँचाने में किया जाता है।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों, संस्थाओं एवं कार्यालयों से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर प्रतीक झण्डे एवं कार झण्डे जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास कार्यालय से प्राप्त करके सैनिकों, उनके परिवारों तथा सेवारत सैनिकों के कल्याण हेतु अधिक से अधिक धन का दान देकर सेनाओं का मनोबल बढ़ायें।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर पूर्व सैनिकों ने डीएम को प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मानित किया